धार (टाण्डा)। मुकेश (धनराज) राठौड़।
प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष क्षेत्रीय विधायक उमंग जी सिंघार के निर्देश पर बेठक रखी गई। बेठक ग्राम के अम्बेडकर कॉलोनी में रखी गई जाह सर्वप्रथम सरपंच प्रतिनिधि स्व.लक्की ठाकुर के चित्र पर मालार्पण कर शुरुआत की गई। बेठक में प्रदेश में हो रहे महिलाओ पर अत्याचार को रोकने हेतु वह ग्राम की विभिन्न समस्या जैसे ग्राम की जनता पानी लिए बहुत ही परेशान बेहाल है बरसात में भी नलो में पानी नही आना, अम्बेडकर कॉलोनी में घर के पास ही बिजली डीपी होने से घर मे करंट उतने का खतरा, विधवा महिलाओ को पेंशन ना मिलना, दस्तावेज पूर्ण होने बाद भी घर कुटीर मंजूर ना होना। वही सबसे बड़ी समस्या पानी नही आना, वही रहवासि क्षेत्र में पोस्टमॉर्टम ग्रह होना जिसके नजदीक में ही बच्चो का आंगनवाडी होना पोस्टमॉर्टम ग्रह होना जिससे बच्चे डर की वजह से आंगनवाड़ी नही जा पाते व वाह के रहवासी भी बहुत ही डर कर रहते है।
बड़ी लापरवाई आंगनवाड़ी को ऐसे क्षेत्र में बनाया गया जाह छोटे बच्चे जाहि नही सकते व अभी जाह बच्चो की आंगनवाड़ी संचालित पंचायत भवन के पास की जा रही है की वाह की छत भी कब गिर जाए बच्चो पर कोई भरोसा नही बच्चो की जान के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा वही ग्राम में कुछ मार्ग पक्के रोड ना होना जिससे आवागमन में ग्रामीण को समस्या होती है।