भारत । पेरिस ओलंपिक से हिन्दुस्तान के लिये बेहद निराशाजनक खबर आ रही है, रेसलर विनेश फोगाट को वजन अधिक होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया है। कुश्ती का फाइनल मुकाबला नही खेल पाएगी। अब कोई मैच ना होगा ओर न मेडल मिलेगा।भारतीय ओलिंपिक संघ ने विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि कर दी है। इसके बाद विनेश बुधवार रात होने वाला 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल सकेंगी। उन्हें ओलिंपिक में कोई मेडल भी नहीं मिलेगा।
क्योंकि आज सुबह उनका वजन निर्धारित 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था। 50Kg रेसलिंग के फाइनल में पहुची थी विनेश।
विनेश ने मंगलवार को तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई- सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराया। अपनी कैटेगरी के पहले मैच में उनका सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था। विनेश ने सुसाकी को 3-2 से हराया।