बिग बॉस से पहले निया शर्मा रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ का हिस्सा रह चुकी हैं, जहां वह फाइनलिस्ट थीं। इसके बाद उन्होंने महामारी के दौरान खतरों के खिलाड़ी – मेड इन इंडिया में भाग लिया और विनर बनकर उभरीं।
एक्ट्रेस निया शर्मा को इन दिनों कॉमेडी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में देखा जा रहा है, जिसकी मेजबानी भारती सिंह कर रही हैं। अब खबर है कि निया रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन में नजर आने वाली हैं। निया इस सीजन की पहली प्रतियोगी है, जिसके नाम की पुष्टि हो गई है। सूत्रो के मुताबिक… ‘निया को कई बार ‘बिग बॉस’ में आने के लिए न्यौता मिलता था, लेकिन कभी बात नहीं बन पाई। कहा जा रहा है कि निर्माताओं ने कुछ दिन पहले ‘बिग बॉस 18′ के लिए निया से संपर्क किया था और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है। निया ने हाल-फिलहाल में शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि होना बाकी है।’ बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने शो का प्रोमो शूट किया है।
‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने के लिए लगातार सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्टर धीरज धूपर शो में हिस्सा लेंगे। उनके अलावा अनीता हसनंदानी, मीरा देओस्थले, शहीर शेख, रीम शेख, समीरा रेड्डी, फैसल शेख, सुधांशु पांडे, जान खान, चाहत पांडे, अंजलि आनंद भी शो में हिस्सा ले सकती हैं। Bigg Boss 18 ‘बिग बॉस18’ का ग्रैंड प्रीमियर 5 अक्टूबर को होने वाला है।
Nia Sharma का जन्म 17 सितंबर 1990 को दिल्ली में हुआ था। Nia Sharma ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में काली-एक अग्निपरीक्षा सीरियल से की थी। इसके बाद निया एक हजारों में मेरी बहना है में मानवी के रोल में नजर आई थी। इस सीरियल में निया ने गंजेपन का लुक तक लिया था। इसके लिए निया की जमकर तारीफ हुई थी। निया को तब तक एक सीधी सादी टीवी बहू के इमेज में ही लोग जानते थे। जब तक कि उन्होंने अपने रिवीलिंग अवतार से लोगों को चौंका नहीं दिया था। जी हां, 2016 में हुए जी गोल्ड अवॉर्ड में निया शर्मा इतने सिजलिंग लुक में पहुंची कि सब देखते ही रह गए. किसी ने इमेजिन भी नहीं किया होगा कि निया इस तरह के लुक में भी नजर आ सकती हैं। निया शर्मा के करियर में एक बड़ा ट्विस्ट तब आया जब उन्हें एशिया की सबसे डिजायरेबल महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया।