किसान के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गईं है
झाबुआ । रायपुरिया में पनास रोड के करीब माही नहर पम्पवती के वेस्टवेर के समीप क्षतिग्रस्त हो गई है। गौरतलब है कि बीती रात रायपुरिया क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते यह नहर टूटी है। किसान के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गईं है। आपको बतादे की पूर्व में भी यह नहर टूटी थी।