ट्रंप ने हमले के दौरान का अनुभव कुछ इस तरह बताया
ट्रंप ने भाषण की शुरुआत अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के ज़िक्र के साथ की.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्कॉन्सिन स्टेट के मिलवाऊकी में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि ईश्वर उनके साथ है.
सम्मेलन में उन्होंने सबसे पहले रिपब्लिकन पार्टी से ख़ुद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाने के फ़ैसले को औपचारिक मंज़ूरी दी. इसके बाद उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले का अनुभव साझा किया.
ट्रंप पेंस्लिवेनिया में अपने ऊपर हुए हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर बोल रहे थे.
अपने डेढ़ घंटे से अधिक लंबे भाषण में ट्रंप ने अमेरिका के मौजूदा हालात, विदेश नीति, सुरक्षा बंदोबस्त से लेकर देश के ‘भुला दिए लोगों’ को याद रखने की अपील के साथ कई मुद्दों का ज़िक्र किया.