नागर सिंह चौहान मंत्री मप्र शासन के मुख्य अतिथि में हुआ शुभारंभ
जोबट के विभिन्न ग्रामों में पांच दिनों तक भगवान बिरसा मुंडा की माटी महकेगी
अलीराजपुर। विजय मालवी। जनजाति विकास मंच अलीराजपुर के तत्वाधान में जोबट खंड में पांच दिवसीय बिरसा गौरव यात्रा का शुभारंभ किया। जो की बड़ी खट्टाली से प्रारंभ होकर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के लिए यहां पर मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली की माटी के कलश का पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया है।
जनजाति विकास मंच के द्वारा जनजाति गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष में जोबट विकासखंड के सभी ग्रामों के लिए पांच दिवसीय बिरसा गौरव यात्रा निकाली जा रही। जो की भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली झारखंड के अलीहातू से पवित्र मिट्टी का कलश लाया गया है। जिसे जनजाति विकास मंच के द्वारा बिरसा गौरव यात्रा के रूप में सुसज्जित रथ पर कलश स्थापित कर यात्रा निकाली जा रही जिसका शुभारंभ बड़ी खट्टाली में नागर सिंह चौहान मंत्री मप्र शासन के मुख्य अतिथि में हुआ है। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की भगवान बिरसा मुंडा जी ने हिंदू धर्म और जनजाति समाज की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है, उन्होंने महज 25 वर्ष में ही लोगों में भगवान का रूप ले लिया था। धर्म और समाज की रक्षा करते-करते अपने प्राण न्यौछार किया। उन्होंने वहां पर मौजूद सभी जनजाति समाज जनों से कहा कि हम हिंदू हैं हम बाबादेव और रानीकाजल और हनुमान जी, शिवजी की पूजा करने वाले लोग हैं जो कि हम लोग आदिकाल से दिवाली, होली और मुख्य त्योहारों पर भगवान की पूजा पाठ पीढ़ी दर पीढ़ी से करते आए हैं जिसे कभी नही छोडने की बात करते हुए भगवान बिरसा मुंडा के बाल्यकाल के बारे में जानकारी देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी जन्मस्थली से आई पवित्र माटी के बारे में भी उन्होंने उल्लेख करते हुए ग्रामीण जनों और अन्य लोगों से पूजन अर्चन कर भगवान बिरसा मुंडा के पद चिन्ह पर चलने का आह्वान किया है।
जनजाति विकास मंच के जिले का अध्यक्ष राजेश डुडवे ने जानकारी देते हुए कहा कि जोबट विकासखंड में बिरसा गौरव यात्रा लगातार पांच दिनों तक भ्रमण करेगी और जनजाति गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंति के अवसर पर 15 नवंबर को जोबट कृषि उपज मंडी परिसर में मुख्य आयोजन मे बिरसा गौरव यात्रा का समापन होगा। यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी खरात, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष परवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल, भाव सिंह डुडवे, राम सिंह पटेल, भेरुसिंह कनेश, मुकेश राठौड, मदन लढ्ढा, रमेश मेहता, जयपालसिंह खरत, ललित राठौर भेरू सिंह कनेश, जनजाति विकास मंच के गोविन्द भयडिया आदि मौजूद थे।
बिरसा गौरव यात्रा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची जहां पर उत्साह के साथ ग्रामीण जिन्होंने स्वागत करते हुए कलश का पूजन अर्चन करते हुए दिव्य लाभ ले रहे बिरसा गुरु यात्रा चमारवेगडा, देहदला, बांझाबयडा, वागदी, उम्दा होकर डाबडी पहुंची। जगह जगह पर भव्य स्वागत कर पुजन अर्चन किया गया ओर 15 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी ग्रामीण जनों को पीले चावल देकर निमंत्रण विद्या इस मौके पर यात्रा के यात्रा के मुख्य वक्ता कादूसिंह डुडवे, जगन बामनीया, सेकू गाडरिया, भुरु पटेल, लक्ष्मण डावर, अजमेरसिंह बघेल आदि यात्रा मे शामिल रहे।