मध्यप्रदेश। महाराष्ट्र के अमरावती में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सोमवार सुबह मेलघाट की घुमावदार सड़क पर यात्रियों से भरी एक यात्री बस भयानक हादसे का शिकार बन गई। यह यात्री बस महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश के खंडवा आ रही थी। बताया जा रहा है कि अभी चार यात्रियों की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर समेत 40 लोग गम्भीर घायल हैं। हादसा चिकलधारा और धारणी के बीच मेडघाट पर एक पुल पर हुआ। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। अधिकतर खंडवा जिले के रहने वाले हैं। एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है। मौके पर स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद है और रेस्क्यू अभियान जारी है।
घायलों को धारणी के पास सेमाडोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के बाद अमरावती भेजा गया है। बस चावला एजेंसी की थी। रोज खंडवा से अमरावती के बीच चलती थी। बस को दोपहर 2 बजे खंडवा पहुंचना था, लेकिन सोमवार सुबह 10.30 बजे हादसा हो गया।
फिलहाल इन घायलों के नाम सामने आए है
हादसे में खंडवा के मोरदड़ गांव का रहने वाला बस ड्राइवर अमरसिंह पंवार घायल है। अन्य घायलों में खंडवा की मुन्नीबाई गवली, आशीष गवली, सिरपुर गांव के सुरेश जायसवाल, सिंगोट के दीपक पटेल, गुड़ी गांव के गुड्डू खान शामिल हैं।