अलीराजपुर। विजय मालवी।
जिले में आश्रम और छात्रावासो की व्यवस्था को लेकर सतत सुधार किये जा रहे हैं वहीं एसडीएम तपिश पांडे निरंतर आश्रम एवं छात्रावासों का निरीक्षण कर रहे हैं।
अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे ने सोरवा बालक आश्रम और ध्याना बालक छात्रावासों के सघन औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों को दी जा रही सुविधा देखी, साथ ही उन्होंने किचन में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री का जांच की, वही छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्या जानी। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर सबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही आश्रम में सफाई का नितांत अभाव पाया गया।
इस दौरान उन्होंने छात्रावास अधीक्षक और उपस्थित स्टाफ को निर्देशित किया की कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं शासन की मंशा अनुरूप जिले के समस्त छात्रावास का संचालन सुविधाजनक करना सुनिश्चित करे, हर परिस्थिति में छात्रावास निवासरत बच्चो को शासन द्वारा निर्धारित खाद्य सामग्री उपलब्ध होना चाहिए साथ ही बच्चो की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करे। बच्चों के लिए खेल सामग्री का भी अभाव पाया गया, उन्होंने कहा कि आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग के निर्देशानुसार खेल सामग्री की व्यवस्था प्रत्येक छात्रावास में होनी चाहिए, खेल बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में अमूल्य योगदान देते है। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौरवा का भी निरीक्षण किया उपस्थित डॉक्टर और स्टाफ की उपस्थित पंजी की जांच की, दवाइयों, साफ सफाई आदि की जांच की।