अलीराजपुर। विशाल चौहान। सरकार गरीब और जरूरतमंद हितग्राहियों को कई योजनाओं के तहत राशन दिया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशनकार्ड धारी को प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 5 किलो तक अनाज मिलता है। वही जिले की जनपद पंचायत जोबट अंतर्गत ग्राम बड़ी खट्टाली के सहकारिता उचित मूल्य की दुकान के गोदाम में पानी भर गया। जहा पर पानी भर गया वहां पर हितग्राहियों को वितरिण करने वाला खाद्यान गेंहू, चावल व शक्कर रखा जाता है।
भारी वर्षा के कारण दुकान के गोदाम में पानी भरने की सूचना मिलते ही सेल्समेन व स्टाफ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और देखा कि दुकान में पानी घुस आया है। गनीमत रही कि वहां पर खाद्यान हितग्राहियों को पहले ही वितरिण किया जा चुका था। जिससे कि वहां पर रखे एक से दो कट्टे पानी के कारण भीगे नजर आए। सूचना मिलते ही प्रबंधक केरूसिंह गाडरिया भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। समाचार प्रतिनिधि ने जब उक्त मामले को लेकर प्रबंधक से बात की तो उन्होंने क्या कुछ कहा पढ़िए नीचे।
प्रबंधक केरूसिंह गाडरिया ने बताया कि अतिवर्षा के कारण से एवं चूहों द्वारा बिल करने से पानी गोदाम में घुस गया था। लेकिन खाद्यान्न सामग्री का वितरण हो चुका था। इसलिए नुकसान नहीं हुआ तथा भविष्य में गोदाम गिरने का डर बना हुआ है।
सहकारिता उचित मूल्य दुकान प्रबंधक –
केरूसिंह गाडरिया