Tata Motors ने India में Updated Tata Punch को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कॉम्पेक्ट SUV की फीचर लिस्ट अपडेट की है। अब कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने पंच वैरिएंट लाइनअप में कुछ नए बैरिएंट्स शामिल किए हैं। वहीं, कुछ वैरिएंट्स को बंद किया है। हालांकि इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन पहले जैसा ही है।
इसके बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपए ही है, लेकिन टॉप-स्पेक ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपए से लगभग 20,000 रुपए कम हो गई है। कंपनी कार पर 31 अक्टूबर तक 18,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। 2024 टाटा पंच का मुकाबला हुंडई एक्सटर, सिट्रोएन C3, मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है।
SUV सेगमेंट में देश की सबसे सस्ती CNG कार
टाटा ने कार को सबसे पहले अक्टूबर-2021 में भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद अगस्त-2023 में पंच ICNG को ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया था। सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में पंच ICNG ट्विन-सिलेंडर तकनीक से लैस भारत की सबसे सस्ती CNG कार है। इसकी शुरुआती कीमत 7.23 लाख रुपए है और 26 Km/ Kg माइलेज का दावा किया जा रहा है। पंच 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली सबसे सस्ती CNG कार भी है।
2024 टाटा पंच का इंजन और पावर
अपडेटेड टाटा पंच के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं CNG मोड पर ये इंजन 73.4 bhp और 103Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है, जबकि कार के रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट्स के साथ 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
2024 टाटा पंच में नया बहुत कुछ देखने को मिलेगा
अपडेटेड SUV में अब 7 इंच की स्क्रीन की जगह 10.25-इंच टचस्क्रीन दी गई है और नया सेंटर आमरस्ट भी शामिल किया गया है। इसके अलावा कार में वायरलेस फोन चार्जर, टाइप-C फास्ट चार्जर, रियर AC वेंट्स और जैसे फीचर भी जोड़े गए हैं।
वहीं, डैशबोर्ड पर AC वेंट्स के चारों ओर सिल्वर टच दिया गया है, जो पुरानी पंच में बॉडी कलर फिनिश दी गई थी। पंच की सीटों पर अभी भी फेब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है, लेकिन इसके डिजाइन को अपडेट किया गया है।
वहीं, टाटा पंच के एक्सटीरियर कलर लिस्ट में से ऑरेंज कलर को हटा दिया गया है, CNG वर्जन में ये अभी भी अवेलेबल है। कॉम्पैक्ट SUV के वैरिएंट लाइनअप को भी अपडेट किया गया है।
बड़े बूट स्पेस से लगेज रखने की परेशानी खत्म
ट्विन सिलेंडर वाली कारों में दूसरी CNG कारों की तुलना में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। पंच ICNG में 210 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस टेक्नोलॉजी के साथ टियागो और टिगोर का बूट स्पेस भी बढ़ गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके बारे में जानकारी नहीं दी है। सिंगल सिलेंडर के साथ टियागो में 80 और टिगोर में 205 लीटर का बूट स्पेस मिलता था।