बायपास पर स्ट्रीट लाइट बन्द: शिकायत के बावजूद नही हुई चालू, राहगीर से लेकर मोहल्लेवासियों को हो रही परेशानी
बड़ी खट्टाली/अलीराजपुर । जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली में बिजली के खंभे तो लगे हैं, लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं है। कहीं लाइट लगाई गई हैं ताे वह कई दिनाें से बंद पड़े हैं। ऐसे में शाम होते ही बायपास पर अंधेरा छा जाता है। बारिश के दिनों में आसपास पानी भरा रहने से जंगली जहरीले जीवों का डर बना रहता है। स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात के समय राहगीरों व मोहलेवासियों काे आवागमन में परेशानी हाे रही है।
वार्ड क्रमांक 5 के पंच विजय मालवी ने स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर पंचायत में आवेदन भी प्रस्तुत किया था। पंचायत सचिव के आश्वासन के बावजूद भी आज दिनांक तक स्ट्रीट लाइट की समस्या को दुरस्त नही किया गया। गाँव के अधिकांश क्षेत्रो में कई समय से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है। फिर खंभों पर शोपीस के रूप में केबल ही लटक रही है। वहीं प्रशासन द्वारा दिया जाने वाला बजट कागजाें में ही खानापूर्ति कर खर्च दिखा दिया जाता है। ग्रामीण गांव में स्ट्रीट लाइट बंद होने को लेकर पंचायत में सूचना भी देते हैं, लेकिन पंचायत कोई ध्यान नहीं देती है। जबकि ग्रामीणों काे पंचायत स्तर से स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधा देने पर्याप्त बजट भी हर साल शासन से आवंटित होता है।
चुनाव के बाद काेई ध्यान नहीं देता – ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से हादसे का अंदेशा रहता है। गांव के रास्तों से रात में गुजरने के दौरान अंधे मोड़ पर वाहन आपस में टकराने के मामले अक्सर होते है। स्ट्रीट लाइट नहीं होने से यह स्थिति बनती है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय तो हर सुविधा देने के वादे जनता से किए जाते हैं, लेकिन चुनाव बाद कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।