मुख्यमंत्री के पिता पूनमचंद यादव ने 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया। वे करीब 100 वर्ष के थे और एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को ही उज्जैन आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल जाना था। रविवार को सीएम भी अपने पिता के पास पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि निधन के वक्त सीएम डॉ मोहन यादव बीजेपी की राजधानी भोपाल में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के कार्यक्रम में मौजूद थे। पिता के निधन की खबर मिलते ही सीएम यादव भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में राजनेता अधिकारी और परिवार से जुड़े लोग उज्जैन पहुंच रहे हैं।
वही यादव समाज से जुड़े लोग बताते हैं कि, पूनमचंद यादव ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया। उन्होंने बेटे नंदू यादव, नारायण यादव, मोहन यादव और बेटी कलावती, शांति देवी को पढ़ाया-लिखाया। संघर्ष के दिनों में उनके पिता रतलाम से उज्जैन आ गए और सबसे पहले हीरा मिल में नौकरी की।
इसके बाद शहर के मालीपुरा में भजिया और फ्रीगंज में दाल-बाफले की दुकान लगाई। 100 वर्ष की उम्र होने के बाद भी वे उपज बेचने खुद मंडी जाते थे।
मुख्यमंत्री बेटे को भी घर से निकलते समय देते थे रुपये
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जब भी अपने घर पर पिता से मिलते थे तो काफी लंबी बातें करते थे घर से बाहर जाते समय आज भी उनके पिता उनके हाथ में शगुन के कुछ रुपये रख देते थे। पिता पूनम चंद यादव अपने संयुक्त परिवार के बीच रहते थे और अपने परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर जाते समय कुछ ना कुछ राशि जरूर हाथ में रखते थे। वह अपनी एकमात्र पुत्री कलावती यादव से भी बहुत प्रेम रखते थे। कलावती यादव उज्जैन नगर निगम की सभापति हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता के निधन पर नेताओं ने जताया दुख
राज्यपाल ने एक्स पर पोस्ट किया
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने X पर लिखा- मोहन यादव जी के पूज्य पिता जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
शिवराज ने लिखा- ये जीवन की अपूरणीय क्षति
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने X पर लिखा, ‘सिर से पिता का साया उठ जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। पूज्य पिताजी भले ही भौतिक रूप से साथ नहीं हैं, किंतु उनके आशीर्वाद की छांव सदैव आपके साथ है।’
कमलनाथ ने X पर लिखा- समाचार अत्यंत दुःखद
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के पूज्य पिताजी श्री पूनमचंद यादव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार को यह दुःख सहन करने के शक्ति प्रदान करें।
वीडी शर्मा ने लिखा- ये एक बेटे के जीवन का सबसे बड़ा वज्रपात
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के पूज्य पिताजी पूनमचंद यादव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। पिता का साया सिर से उठना एक पुत्र पर उसके जीवन का सबसे बड़ा वज्रपात होता है।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने X पर जताया शोक
दिग्विजय सिंह ने लिखा डॉ. मोहन यादव जी के पिता श्री पूनमचंद यादव जी के निधन की खबर दुःखद है। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं दुःख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करें।
सिंधिया ने लिखा- एक दिन पहले ही मुझे आशीर्वाद मिला था
केंद्रीय मंत्री सिंधिया सोमवार को ही अस्पताल में भर्ती पूनमचंद यादव को देखने पहुंचे थे। उनके निधन पर सिंधिया ने लिखा- दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। एक दिन पहले ही मुझे उनसे मिलने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला था।