डेम का एक गेट अपने आप ही खुल गया था: कमिश्नर ने मांगी रिपोर्ट, एनवीडीए के ईई व एसडीओ को शोकॉज
अलीराजपुर। विजय मालवी। शहीद चंद्रशेखर आजाद परियोजना के तहत नानपुर क्षेत्र के ग्राम फाटा में बनाए गए डेम का गेट नंबर 3 मंगलवार सुबह अपने आप ही खुल गया था। लगभग छह घंटे तक लगातार गेट खुला रहा था। इससे नदी में पानी का बहाव तेज हो गया था। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। डेम का गेट खुलने के मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई। समिति को तीन दिन में रिपोर्ट बनाकर देना होगी।
मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे फाटा डेम के कंट्रोल पेनल बोर्ड में फाल्ट होने के कारण डेम का गेट नंबर 3 अपने आप ही खुल गया था। अलसुबह बारिश के साथ बिजली कड़कने और बादलों की गड़गड़ाहट के कारण फाल्ट होना बताया जा रहा है। इस मामले में अब कमिश्नर ने भी रिपोर्ट मांगी है। दूसरी ओर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने एनवीडीए के ईई और एसडीओ को शोकॉज जारी किया है। इसके अलावा एक जांच समिति बनाई है। जिसमें एसडीएम तपिश पांडे, ईई पीएचई सखाराम मेड़ा और ईई डब्ल्यूआरडी सुभाष चोरे को लिया गया है। समिति को तीन दिन में रिपोर्ट देना होगी। एसडीएम पांडे ने बताया गुरुवार को समिति के तीनों सदस्य जांच करने डेम पर जाएंगे।
इस मामले में जांच के लिए समिति बनाई है-
मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। भविष्य में इस तरह की घटना फिर ना हो इसलिए जांच करवाई जा रही है। एनवीडीए के ईई और एसडीओ को भी शोकॉज जारी किया है। डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, कलेक्टर, आलीराजपुर
जांच के लिए फाटा डेम पहुंचा तीन सदस्यीय जांच दल, जांच दल ने निरीक्षण किया
गुरुवार को एसडीएम तपिश पांडे, ईई पीएचई सखाराम मेड़ा और ईई डब्ल्यूआरडी सुभाष चोरे जांच करने के लिए शहीद चन्द्रशेखर आजाद परियोजना बांध फाटा डेम पहुंचे। यहां दो दिन पहले डेम का एक गेट अपने आप खुल गया था। अधिकारी दोपहर लगभग 3 बजे यहां पहुंचे और पेनल बोर्ड देखे। उन्होंने एनवीडीए के एसडीओ से चर्चा की। उन्होंने पूछा कि जब गेट खुला तब कौन-कौन मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों से सवाल जवाब किए तो वे गफलत में नजर आए। गेट कब खुला इसका सभी ने अलग-अलग जवाब दिया। फिर डेम पर पहुंचकर कर्मचारियों से चर्चा की। एनवीडीए के अधिकारियों के भी बयान लिए। डेम के सभी गेट का निरीक्षण भी किया। पेनल बोर्ड, कंट्रोल रूम भी देखा। डेम का जो पेनल बोर्ड खराब हुआ था उसकी पुरानी केबल भी मांगी। इलेक्ट्रिशियन शंभू राय को भी बुलाकर चर्चा की।
अधिकारियों ने माना कि पेनल को समय पर बदलना था। इसका मेंटेनेंस भी किया जाना था जो समय पर नहीं हुआ। एसडीएम तपिश पांडे ने बताया की जांच रिपोर्ट बनाकर शुक्रवार को कलेक्टर को सौंपेंगे।