मिशन D3 जनजागरण हेतु पोस्टर विमोचन माननीय केबिनेट मंत्री, पूर्व विधायक, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक द्वारा समाजजनो समक्ष किया
अलीराजपुर। गत वर्षो से समाज में जनजागरण अभियान तेजी से जारी है इसी दौरान समाज में बढ़ते देजा दारू और डीजे प्रचलन से बढ़ते खर्चे और कर्जे से बचाने की मुहीम का नाम D-3 दिया गया। जिसका उद्देश्य आदिवासी समाज को सशक्त बनाकर आर्थिक रूपसे मजबूत करना है। फिजूल और अतिरिक्त कर्जे से बचाकर समाज में बढ़ती बुराइयों को रोकना नियंत्रित करना है। पिछले दो साल से D3 फॉर्मूले पर कई जगह बैठके हुई सकारात्मक परिणाम भी मिले। लेकिन अंततः क्षेत्रीय अलग अलग पटेल परम्परा होने से नियमों का उलंघन कर मनमर्जी से रेट बढ़ाकर एक पक्ष को हमेशा कर्जे में डाल दिया जाता रहा है। इन सारी परेशानियों को देखते हुए पुरानी गलतियों से सिखते हुए ही अब ये पोस्टर सालभर की मेहनत और सबकी राय सलाह अनुसार सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले सभी राजनीतीक दलों, सामाजिक संगठनों ओर जिम्मेदार जागरूक लोगो को जोड़कर क्षेत्रीय जिम्मेदारी देकर देजा दारू और डीजे के अधिक प्रयोग से होने वाले नुकसान को बताते हुए बनाया गया है। जिसका विमोचन आज जिला मुख्यालय पर माननीय केबिनेट मंत्री नागरसिंह जी चौहान, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, कलेक्टर डॉ.अभय अरविन्द बेडेकर, पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा उपस्थित समस्त सामाजिक वैचारिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ समक्ष किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी महापुरुषों की फोटो पर माल्यार्पण से किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने अपने सम्बोधन में D3 पर खुद से शुरुआत करने की अपील करते हुए समाज में इसे लागू करवाने में पूरी मदद करने की बात कही और क्षेत्र में बढ़ते बाल अपराध, कुपोषण, बाल विवाह धर्मान्तरण पर भी ध्यान आकर्षित किया। पूर्व विधायक मुकेश पटेल द्वारा शुरुआत खुद से शुरुआत करने की बात कही दारू, डीजे कम कर समाज को एकजुट होने का आव्हान किया। जिससे कि आदिवासी समाज का हर एक परिवार शश्क्त बनेगा।
जिला कलेक्टर डॉ. अभय अरविन्द बेडेकर द्वारा आदिवासी समाज को अतिप्राचीन समाज बताया उनकी परम्परा को बचाकर ताड़ी से काम चलाने की बात कही। विदेशी शराब को बंद करवाकर डीजे के मापदंडो को समाज तय कर हमे अवगत करवाए। उसके बाहर जाने वालो पर हम कार्यवाही करेंगे कहकर उपस्थित समाज जनो का हौसला बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा D-3 पेम्पलेट में दिए स्लोगन को आदिवासी भाषा में पढ़कर सुनाया और बहुत अच्छा प्रयास बताकर इस मुहीम में किसी भी प्रकार का हर सम्भव सहयोग करने की बात कही।
मिशन D-3 के संयोजक नितेश अलावा द्वारा इस मिशन की महत्ता बताकर सभी पार्टी धर्म संगठनों से ऊपर उठकर एक साथ आकर इस बढ़ती सामाजिक बुराई पर नियंत्रण पाने की बात कहकर मिशन D3 को विस्तार से समझाया।
करीबन 12 बजे से स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में शुरु हुआ ये पोस्टर विमोचन और वर्कशॉप कार्यक्रम में जिलेभर के क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए और अपने अपने सुझाव दिए साथ ही इस बाबत जल्दी ही पोस्टर में दिए जागरूकता वाले संदेश लेकर गांव गांव जन जन तक जाकर जल्दी ही बैठके करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ताकि शादियों के पूर्व एक जिलास्तरीय बैठक का आयोजन पटेल चौकीदार सरपंच तड़वी और जागरूक जिम्मेदार सामाजिक लोगो का महासम्मेलन कर जिलेभर में एकरूपता लाने वाला नियम बनाकर सार्वजनिक रूपसे लागू किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन विक्रम चौहान ने किया आभार केरम जमरा ने माना।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शमशेर पटेल, शंकर बामनिया, मुकेश रावत, रतनसिंह रावत, भंगुसिंह तोमर, अरविन्द कनेश, विनय चौहान, गोविन्द भयडिया, भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल, नरु तोमर सरपंच, लालसिंह डावर, बसंत अजनार, केशर सिंह बामनिया, दिनेश निनामा, मंजूला लोहार, विद्या बंदोड, गुलाबी तोमर, जनप्रतिनिधि रिंकू बाला डावर, नीलेश डावर, मोतेसिंह भूरिया, संजय रावत, अंगरसिंह चौहान, रोहित पढ़ियार, प्रणव बघेल, विक्की नींगवाल, भारत चौहान सरपंच, अमेश सरपंच, गेंदु सिंह, गणेश किराड़, रितु राज लोहार, दिलीप बामनिया, सहित काफी संख्या में उपस्थित पटेल सरपंच और जागरूक समाज के लोगो ने सुझाव दिए। अपनी बात रखते हुए समाज से अपील कर इ मुहीम को सफल बनाने का संकल्प लिया।