अलीराजपुर (बड़ी खट्टाली)। विजय मालवी। जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली में कन्या हाई स्कूल में साइकिल वितरण समारोह समारोह में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोबट अनु विभाग के एसडीएम अर्थ जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच चेनसिंह डावर, पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता एवं मदन लड्ढा थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में एसडीएम द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर स्वागत संस्था के प्राचार्य दिलीप कनेश ने किया। सरपंच चेनसिंह ने भी एसडीएम का पुष्पमाला से स्वागत किया। सरपंच चेनसिंह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल का स्वागत संस्था के प्राचार्य दिलीप कनेश ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के प्राचार्य ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए संस्था की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया एवं कहा कि नवी व दसवीं में इस संस्था में 180 छात्राएं अध्यनरत है यहां का परीक्षा परिणाम भी 90% से अधिक है, जो प्रशंसनीय है। संस्था के प्राचार्य ने अनुविभागीय अधिकारी को एवं उपस्थित अतिथियों को अवगत करवाया की यहां पर 09 व 10 वी की कक्षाये संचालित है उन्होंने कक्षा 11वीं एवं 12वीं तक उन्नयन करने की मांग रखी।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम अर्थ जैन ने शासन की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की व छात्राओं से मौखिक संवाद किया जिसका छात्राओं ने सटीक जवाब देकर श्रेष्ठ स्कूल का परिचय दिया। एसडीएम ने कहा कि आज कन्या स्कूल में 74 साइकिल वितरित की जा रही है जो की प्रशंसनीय है। एसडीएम ने कहा कि छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए तथा अभी तो 90% परिणाम आया है। लेकिन भविष्य में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आना चाहिए। आपने इस संबंध में संबंधित प्राचार्य एवं स्टाफ को भी निर्देशित किया कि मन लगाकर समय पर छात्राओं को अध्ययन करावे यदि किसी प्रकार की असुविधा हो तो तत्काल मुझसे संपर्क करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश मेहता ने कहा कि संस्था का परीक्षा परिणाम संतोषजनक है एवं यहां का अध्यापन कार्य संतोषजनक है। मेहता ने बताया कि बड़ी खट्टाली हाई स्कूल में अध्यनरत कई छात्र आज बड़े-बड़े पदों पर आसीन है, जो कि यहां की पढ़ाई का परिणाम है। इस अवसर पर मेहता ने कहा की स्कूल की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करवाने हेतु जिले की सांसद श्रीमती अनीता चौहान एवं कैबिनेट मंत्री माननीय नागरसिंह चौहान से मांग की जावेगी।
कार्यक्रम को ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मदन लड्ढा ने संबोधित किया एवं प्रदेश भाजपा की नीतियों का परिणाम है कि आज नन्ही बालिकाओं को अपने घर से आने के लिए प्रदेश के मुखिया द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण की जा रही है। इस अवसर पर सरपंच चेनसिह डावर ने अपनी ओर से व ग्राम पंचायत की ओर से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया एवं कहा कि हाई स्कूल का उन्नयन करवाना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। इस संबंध में सहायक आयुक्त एवं जिला कलेक्टर को अवगत कराएंगे।
कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल ने संबोधित करते हुए भाजपा की रीति नीतियों की प्रशंसा की एवं कहा कि बालिकाओं को घर से आने-जाने में काफी दुविधा होती थी। इसलिए प्रदेश शासन ने निर्णय लिया कि इन्हें घर से आने जाने हेतु साइकिल दी जावे ताकि समय की बचत हो सके।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रहलाद लड्ढा, पूर्व सरपंच भाव सिंह, पंचायत प्रतिनिधि विजय मालवी, मंडल महामंत्री ललित राठौड, शाहरुख खत्री, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद परवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन रमेश गडरिया ने किया। इस अवसर पर नवागत एसडीएम का ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने एसडीएम के प्रथम कार्यक्रम आगमन पर साल व श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम में एसडीएम द्वारा प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।