अलीराजपुर। विशाल चौहान। जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली में पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल में एक समारोह में साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश मेहता ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत उक्त साइकिल वितरण हो रही हैं। इस अवसर पर मेहता ने मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं की खुलकर प्रशंसा की एवं कहा कि मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव व जिले के वरिष्ट नेता एवं प्रदेश सरकार के मंत्री श्री नागर सिंह चौहान के कार्य कि प्रशंसा की एवं कहा कि श्री चौहान के नेतृत्व में अलीराजपुर जिला एवं विभिन्न स्कूले निरंतर प्रगति कर रही है। उक्त कार्यक्रम को सरपंच चेनसिंह डावर ने संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में मदन लड्ढा ने छात्रों से चर्चा की एवं पूछा कि तुम्हें साइकिल कैसी लग रही है? बच्चों ने प्रसन्नता पूर्वक कहा कि हमारे समय की बचत होगी, हमें घर से पैदल नहीं आना होगा। संस्था के प्राचार्य के. सी. धार्वे ने विभिन्न अतिथियो का पुष्पहारो से स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल ने शासन की योजनाओं पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन विभूति धाकरे ने किया। आभार प्रदर्शन संस्था के राजेंद्र चमका ने किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली के संस्था के प्राचार्य के.सी. धार्वे, हेमंत सोनी, सहित हायर सेकेंडरी का स्टाफ, सरपंच चेनसिंह डावर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल, पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता, मदन लड्ढा, प्रहलाद लड्ढा, भेरूसिंह कनेश, मुकेश राठौड़, इकबाल खत्री, छात्र गण सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।