बिल पास करने के बदले मांग रहा था कमीशन
अलीराजपुर। इंदौर लोकायुक्त टीम ने अलीराजपुर जिले के जोबट तहसील की ग्राम पंचायत खारी के एकलव्य स्कूल के भृष्टाचारी प्राचार्य अभिषेक पांडे को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्राचार्य निचले स्तर के कर्मचारी से रिश्वत ले रहे थे। उन्हें 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए इंदौर लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को पकड़ा है।
डीएसपी दिनेश पटेल ने बताया कि प्राचार्य अभिषेक पांडे ने अपने ही विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक सिकदार सिंह कनेश को जून-जुलाई 2024 में शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जोबट (खारी) के बालक छात्रावास का होस्टल वार्डन के प्रभार पर रखा था।
बिल राशि के बदले में घूस – दोनों माह के छात्रों के मैस संचालन के लिए क्रय सामग्री के करीब साढे चार लाख के बिल आहरित करने के एवज में आरोपी द्वारा बिल की राशि का 10 प्रतिशत रिश्वत के तौर पर मांग रहा था।
इंदौर लोकायुक्त की टीम ने प्राचार्य अभिषेक पांडे को शासकीय आवास पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। विद्यालय में कैमरे लगे हुए होने से शासकीय आवास पर ही वार्डन से प्राचार्य ने रिश्वत की डील की थी। आगे की कार्रवाई अभी कार्रवाई जारी है।
लोकायुक्त टीम में ये रहे शामिल – कार्रवाई के दौरान ट्रेप दल सदस्य DSP दिनेशचंद्र पटेल, इंस्पेक्टर राहुल गजभिए, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक अनिल परमार, पवन पटोरिया, चंद्रमोहन बिष्ट, आदित्य भदौरिया, श्रीक्रष्ण, शेरसिंह उपस्थित रहे।