अलीराजपुर। विजय मालवी। अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार को भगवान गणेश जी का विसर्जन किया गया। खट्टाली व आसपास के कई ग्रामों में भगवान गणेश जी को विराजित किया जाता है और अनंत चतुर्दशी के दिन खट्टाली हथनी नदी मैं विसर्जन किया जाता है। नगर में विराजित गणेश जी की प्रतिमा का चल समारोह शाम 4:00 बजे से ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए हथनी नदी पर पहुंचा चल समारोह में पुरुष महिला व बच्चों द्वारा डीजे पर गरबा नृत्य करते हुए गणेश जी को विदाई दी। वहां पर गणेश जी की आरती उतारी गई आरती उतारने के पश्चात विसर्जन किया गया साथ ही “गणपति बप्पा मोरिया” व “अगले बरस तू जल्दी आ” की गूंज से पूरा ग्राम कृतार्थ हो उठा। साथ ही इस पावन हथनी नदी पर गणेश जी विसर्जन के लिए जोबट नानपुर अलीराजपुर व कई नगरों से अपने-अपने मंडल के साथ गणेश विसर्जन किया गया।
पुलिस व्यवस्था रही सक्रिय- अनंत चतुर्दशी पर्व पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास व जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव के निर्देशानुसार ग्राम खट्टाली की प्रशाशनिक व्यवस्था सक्रिय रही वही चल समारोह व हथनी नदी तट पर पुलिस बल मुस्तेद नजर आया।