अलीराजपुर। विजय मालवी। जिले के नानपुर में पीआईयू विभाग द्वारा बनाए जा रहे भवन निर्माण में विगत दिनों पानी से भरे होज को बंद करने को लेकर समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित की गई थी। उसके बाद बाहरी ठेकेदार द्वारा इसे कुछ समय तक ढंक कर रखा। लेकिन अब फिर से हादसे के लिए पानी की टंकी को खुला छोड़ रखा है।
विभाग द्वारा निर्माण में अनियमित बरती जाने की बात भी सामने आई है। वहीं सरस्वती ज्ञानदीप कान्वेंट स्कूल के पास इस टंकी को खुला छोड़ रखा है। जिसमें हमेशा पानी भरा हुआ रहता है, जिससे हादसा हो सकता है। लेकिन ठेकेदार बार-बार अपनी मनमानी करता है। ग्रामीणों की मांग है कि टंकी तोड़ने व पानी से भरी टंकी को खुला छोड़ ने वाले ठेकेदार पर कारवाई की जाए। 5 सितंबर को फाटा डेम पर जाते समय नानपुर आए अनु विभागीय अधिकारी तपिश पांडे को भी इस खुले होज की शिकायत की थी। उन्होंने कहा था पीआईयू विभाग को नोटिस देकर कार्रवाई करेंगे।