पिछले दिनों युवती की चाकू गोदकर हत्या करदी थी
अलीराजपुर। विशाल चौहान। जिले के पुलिस थाना जोबट, चौकी बड़ी खट्टाली अंतर्गत ग्राम पलासदा के कवछा फलिया में पिछले दिनों 19 वर्षीय युवती की बदमाश युवक ने चाकू गोद कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित है। जिसके बाद 4 सितम्बर बुधवार को युवती के परिजन व ग्रामीण एसपी कार्यालय अलीराजपुर पहुँचे। जहां उन्होंने एसपी राजेश व्यास को आवेदन देकर आरोपी युवक को फांसी की सजा देने की मांग की। वही आवेदन में युवती के घर के करीब एक हैंडपंप खनन करके की भी मांग की।
अलीराजपुर एसपी राजेश व्यास ने परिजनों व ग्रामीणों को बताया कि उक्त घटना की मॉनिटरिंग एसपी कार्यालय से की जा रही है। प्रकरण बहुत दुःखद था। हम पूरी कोशिश कर रहे है जल्द से जल्द चालान लगे। चिन्हित अपराध की श्रेणी में लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जिससे कि अभियुक्त को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
यह है पूरा मामला –
28 अगस्त की सुबह 7:30 बजे के करीब हैंडपंप पर पानी भरने गयी युवती कुसम पिता भारत कलेश (उम्र 19 वर्ष) जब पानी भरकर वापस लौट रही थी। तभी आरोपी युवक संजय बघेल युवती के करीब जा पहुचा व उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए थे। लड़की को गंभीर व्यवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी खट्टाली ले जाया गया था। जहां से उसे अलीराजपुर रेफर कर दिया गया। जहा जिला अस्पताल में कुछ ही देर बाद युवती ने दम तोड़ दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि इधर पानी भरने क्यों आई, बात को लेकर चाकू से वार किए थे। आरोपी भी उसी फलिया का रहने वाला है।