चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा में कुम्हार मोहल्ले की मंडी रोड़ वाली रपट पुलिया पर अविकसित भूर्ण नदी में तैरता पाया गया
एक बार फिर किसी ने ममता को किया शर्मशार
अलीराजपूर । विजय मालवी ।
जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा में स्थानीय कुम्हार मोहल्ले की तरफ जाने वाली रपट सहित पुलिया की नदी में एक अविकसित बच्चे का भ्रूण तेरता पाया गया। जिसको देखकर आम नागरिकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी गई है। भ्रूण लड़की है या लड़का इसका पता जांच करने के बाद ही चलेगा। फिलहाल भ्रूण का शव पानी में ही तेर रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिया पर आम नागरिकों की भारी भीड़ जमा होना शुरू हो गई है।
इस तरह से मानव भ्रूण के मिलने से लोगों की संवेदनहीनता सामने आई है। भ्रूण को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग इसे किसी कुवांरी युवती द्वारा लोकलाज के भय से फेंकने का अंदेशा जता रहे हैं तो कुछ लोग कन्या भ्रूण हत्या की आशंका भी जता रहे हैं।