विशेष भोज सब्जी, पूरी, खीर, नुक़दी का वितरण किया गया
अलीराजपुर । विशाल चौहान ।
जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय मसानखण्डी में गुरुवार को देश भक्तो ओर शहीदों को याद करते हुवे 78वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ मनाया। बच्चो ने हाथों में तिरंगा लिए मुख्य मार्ग से स्कूल प्रांगण तक रैली निकाली गई। इस बीच आजादी की तराने गूंजते रहे। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक गुमान बघेल ने ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण पश्चात नुगदी प्रसादी वितरण किया। शिक्षक द्वारा बच्चों को खेल गतिविधिया व स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अवगत कराया गया। वही पीएम पोषण योजना मध्यान भोजन के तहत बच्चों को विशेष भोज सब्जी, पूरी, खीर, नुक़दी का वितरण किया गया।
अध्यापक गुमान बघेल ने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को देश की आजादी का मूल्य समझना चाहिए। देश की आजादी अनेकों देशभक्तों के बलिदान के उपरांत मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा भारत सभ्यता, संस्कृति और ज्ञान की पराकाष्ठा के कारण विश्वगुरु माना जाता है। इसलिए आज के पावन दिवस पर हम सभी को यह संकल्प करना चाहिए कि भारत को विश्वगुरु बनाए रखने में हम सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर अध्यापक गुमान बघेल, शिक्षक किशन मुझालदा, शाला समिति प्रबंधन के अध्यक्ष इंदरसिंह तोमर, सदस्य गिलदार तोमर, सरदार भंगड़ा, मुकेश बघेल, प्रताप बघेल एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Like this:
Like Loading...
Related