भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मिलने से किया इनकार, प्रदेश में ही मामला सुलझाने की कोशिश में जुटे सीएम और पार्टी अध्यक्ष
शिवराज-वीडी ने समझाया, दिल्ली से लौटकर देर रात सीएम से मुलाकात; अच्छे भविष्य के आश्वासन पर माने नागर
भोपाल/अलीराजपुर । विजय मालवी ✍🏻
वन एवं पर्यावरण विभाग रामनिवास रावत को देने के बाद से इस्तीफा देने पर अड़े मंत्री नागर सिंह चौहान मंगलवार रात सीएम से मुलाकात के बाद मान गए। वे सुबह दिल्ली गए थे, लेकिन वहां केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात नहीं हो सकी। वापस लौटकर रात में ही नागर सीधे सीएम हाउस पहुंचे। यहां देरा रात करीब 12 बजे तक चली बैठक के बाद उनके तेवर थोड़ा नरम पड़े। बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी थे। बताया जा रहा है कि नागर को भविष्य में बेहतर पद का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद वे माने।
रात 12 बजे… सत्ता, संगठन संग लौटी मुस्कुराहट
सीएम हाउस में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद और नागर सिंह।
मंगलवार को नागर ने एक वीडियो में खुद को ‘अलीराजपुर विधायक’ कहा था। इससे इस्तीफे की अटकलें और बढ़ गई थीं।
नाराज मंत्री को बातचीत के लिए प्रदेश संगठन द्वारा भोपाल बुलाया गया था
इससे पहले, नाराज मंत्री को बातचीत के लिए प्रदेश संगठन द्वारा भोपाल बुलाया गया था, लेकिन नागर सिंह चौहान वहां नहीं पहुंचे.सूत्रों को मानें तो नाराज मंत्री को मनाने के लिए खुद सीएम मोहन ने कलेक्टर, एसपी को मिलने उनके बंगले पर भेजा था, लेकिन कोई बात नहीं बनी. इसके बाद एक्टिव हुए शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली बुला लिया.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अलीराजपुर से विधायक चुने गए नागर सिंह चौहान ने पहली बार मंत्री बनाए गए. उन्हें आदिवासी कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ वन और पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार दिया गया था.
अलीराजपुर विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक चुने गए नागर सिंह चौहान
मोहन सरकार में मंत्री नागर सिंह चौहान भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्य समिति के सदस्य हैं. मंत्री नागर नगरपालिका अलीराजपुर के अध्यक्ष रहे हैं. वर्ष 2003 में पहली बार विधायक चुने गए नागर सिंह चौहान वर्ष 2008 में दूसरी बार, 2013 में तीसरी बार और वर्ष 2023 में चौथी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए.
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में पहली बार मंत्री बनाए गए नागर सिंह चौहान
नागर सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अलीराजपुर से विधायक चुने जाने के बाद पहली बार मंत्री बनाए गए. उन्हें आदिवासी कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ वन और पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार दिया गया था. नागर सिंह चौहान गत 25 दिसम्बर 2023 को बतौर कैबिनेट मंत्री की शपथ ली थी.