मध्यप्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सैलाना विधायक ने लिखा पत्र
मध्यप्रदेश । मध्यप्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग. आगामी 9 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए बाप पार्टी के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक पत्र लिखा। पत्र मे बताया गया कि मध्यप्रदेश में सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में धार्मिक त्योहार एवं महापुरुषों की जयंती दिवस मनाने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं।
तो वही आदिवासी वर्ग के लिए जनसंख्या के अनुताप में धार्मिक त्यौहार एवं महापुरुषों की जयंती दिवस मनाने सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किए गए हैं। इसलिए आदिवासी वर्ग के लिए सबसे बड़ा त्यौहार 9 अगस्त 2024 विश्व आदिवासी दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए जाएं।
ताकि आदिवासी समाज अपना त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके और आदिवासी वर्ग की वर्षों की मांग पुरी हो जाए।