खनीज लाइसेंस विरुद्ध लामबद्ध आदिवासी समाज को अब मिला व्यापारी संघ जोबट-खट्टाली का भी समर्थन, कल होगा जिला स्तरीय ज्ञापन
अलीराजपुर । मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में पिछले दिनों की खबरों मे आया की ग्राम खट्टाली छोटी बड़ी, खेरवा, बलदमुंग, जोबट क्षेत्र के गांवो मे माइनिंग को लेकर केंद्र सरकार ने जियोलॉजिकल सर्वें के आधार पर CIL कॉल इण्डिया लिमिटेड को लाइसेंस ग्रेफाइट खनन के लिए जारी किया। जिसके बाद क्षेत्र मे बैठक कर विरोध का दौर शुरू हुआ। खट्टाली मे हुई बैठक मे सर्वसहमति से कही गांवो के लोगो ने मिलकर शनिवार 3 अगस्त को ज्ञापन को देने का निर्णय हुआ जिसमे जिलेभर के लोग शामिल होंगे।
खनन लाइसेंस विरुद्ध ज्ञापन मे अब व्यापारी वर्ग भी शामिल – इसी कड़ी मे अलीराजपुर जिले के जोबट-खट्टाली क्षेत्र के व्यापारी वर्ग भी इसमें साथ आ गये है। व्यापारी वर्ग के पदाधिकारी मुकेश राठौड़ निवासी खट्टाली द्वारा आज सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा को इस बारे मे फ़ोन कर सुचना दी। कल जिला मुख्यालय पर हो रहे इस खनन लाइसेंस विरुद्ध ज्ञापन मे अब व्यापारी वर्ग भी शामिल होकर लाइसेंस निरस्त करने की मांग करेगा।
यह पहली बार ऐसा मौका है जब किसी व्यापारी वर्ग के जिम्मेदारो ने आदिवासियों को सार्वजनिक साथ देकर जमीन नीलामी का विरोध दर्ज करवाने की बात कही। जिसका समस्त आदिवासी समाज स्वागत करता है। वही जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओ ने शनिवार अलीराजपुर ज्ञापन मे जिलेभर के आदिवासी गैर आदिवासी समस्त समाज के लोगो को अधिक संख्या मे आने के लिए अपील कर रहे है।
ज्ञापन से पूर्व टंकी ग्राउंड पर सुबह एकत्रित होकर फिर ज्ञापन जिला कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय केबिनेट मंत्री के नाम सौपा जायेगा। जिसमे दोनों दलों के जनप्रतिनिधि को फोन के माध्यम से आमंत्रण भेजकर शामिल होने का निवेदन किया जाना बताया।