निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से हुआ हादसा
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर समीप महू तहसील के अंतर्गत चोरल गाँव में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से यहाँ कार्यरत कुछ मज़दूरों के दबने की घटना हुई है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया है कि यहाँ एक निर्माणाधीन फार्म हाउस में कल स्लैब डाली गई थी एवं रात में यहाँ कार्यरत मज़दूर उसी के नीचे सो गए थे। स्लेब गिरने से छह व्यक्तियों के दबे होने की सूचना है। अभी तक 5 डेड बॉडी निकाली गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहाँ पहुँच गए हैं एवं राहत एवं बचाव कार्य सतत् जारी है। मौके पर लोगों ने बताया कि मजदूरों ने लोहे के एंगल पर छत डाली थी। भार नहीं सह पाने के कारण छत भरभराकर गिर गई।