मध्यप्रदेश । विजय मालवी । झाबुआ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री हनुमंत निवास आश्रम पीपल खुटा के गादीपति महंत दयाराम दास जी महाराज के वाहन मंदसौर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस हादसे में वाहन में सवार महंत दयाराम दास जी महाराज और उनके सहायक को चोट आई है उपचार के लिए उन्हें मंदसौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। जैसे ही उनके वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के समाचार जिले में मिले वैसे ही गुरु भक्त और आश्रम से जुड़े लोग उनके कुशल क्षेम के लिए मंदिर में प्रार्थना करने लगे।
मंदिर से जुड़े राकेश कोठारी ने बताया कि महाराज जी के हाथ में चोट लगी है।हादसे में चालक राजू , अरविंद जी, दुबे जी, राकेश कोठारी को चोट आई है। उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें गुजरात के अस्पताल के लिए रेफर करने की प्रक्रिया की जा रही है उन्होंने भक्तों से आग्रह किया है की चिंता की कोई बात नहीं है महाराज जी और उनके सहायक की तबीयत अभी ठीक है।