संस्था के प्रभारी प्राचार्य के पास है बीआरसी का भी प्रभार, लेकिन उनका व्यवस्था पर नहीं है ध्यान
बड़ी खट्टाली पीएम श्री स्कूल में अव्यवस्थाओ का अंबार है, गन्दगी का माहौल, शौचालय की हालत खराब
सर्वसुविधायुक्त भवन की शैक्षणिक विकास हेतु है आवश्यकता
विजय मालवी/विशाल चौहान ✍️
अलीराजपुर । केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कही जाने वाली प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया यानी पीएम श्री स्कूल का उद्देश्य छात्रों को बेहतर व्यवस्थाओं के साथ आधुनिक शिक्षा देना है। योजना की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 सितंबर 2022 को की थी। योजना के तहत कई शासकीय स्कूलों को चुना गया था, ताकि उन स्कूलों में मिलने वाली व्यवस्थाओं पर खासा सुधार किया जा सके। लेकिन, केंद्र सरकार की इस योजना पर सरकारी अधिकारी पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
खट्टाली पीएमश्री स्कूल भवन के सीमेंट शेड टूट रहे हैं
कई वर्षों से सीमेंट शेड वाले स्कूल भवन में पढ़ रहे विद्यार्थी, आखिर कब नसीब होगी पक्की छत।
इसी योजना के तहत अलीराजपुर जिले के अंतर्गत आने वाले बड़ी खट्टाली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी आता है। लेकिन, विभाग के अधिकारी पीएम श्री योजना से संचालित हो रहे इस स्कूल की व्यवस्थाओं पर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टाली में अव्यवस्थाओं का अंबार है। शाला परिसर में गंदगी पसरी पड़ी है। शौचालय की हालत भी खराब है। तो कक्षों के सीमेंट शेड भी टूट रहे हैं। इन सबके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है।
पीएम श्री स्कूल के आसपास इस तरह झाड़ियां और गंदगी पसरी पड़ी है
संस्था के प्रभारी प्राचार्य के पास है बीआरसी का भी प्रभार, लेकिन उनका व्यवस्था पर नहीं है ध्यान – दरसअल, संस्था के प्रभारी प्राचार्य के पास बीआरसी का चार्ज भी है। इसके बावजूद वे अपनी ही संस्था की व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इस संस्था में कक्षा एक से पांचवीं तक 148 विद्यार्थी, कक्षा छठी से आठवीं तक 204 और प्रवीं से 12वीं तक 591 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। इस तरह कुल 943 विद्यार्थी यहां पढ़ाई करते हैं। स्टाफ की बात करें तो 16 का नियमित स्टाफ है जो कक्षा 1 से 12वीं तक को पढ़ाते हैं। 15 अतिथि के पद स्वीकृत है, जिसमें से 14 कार्यरत है। संस्था में कुल 19 कक्षाएं प्रतिदिन संचालित होती है।
2018 के बाद से स्कूल भवन की नही हुई पुताई
2018 के बाद से संस्था भवन की नहीं हुई पुताई – कक्षा 12वीं के आर्ट्स संकाय के रूम के टीन शेड टूटे हुए हैं। अन्य कमरों में भी ऐसी ही स्थिति है। कक्षा छठी से आठवीं तक माध्यमिक शाला में भी गंदगी का अंबार नजर आया। स्कूलों में शासन ने पानी की टंकियां बनाई थी जो बंद पड़ी है। संस्था भवन की पुताई भी नहीं करवाई जा रही। इस संस्था में वर्ष 2018 से वर्ष 2024 तक प्राप्त विभिन्न आवंटन की जांच की जाए तो चौंकाने वाली बात सामने आ सकती है। प्रभारी प्राचार्य से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया हमने 6 वर्ष में तीन बार संस्था के लोकल फंड से पुताई करवाई है। मामले में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल ने बताया कि स्कूलों में अव्यवस्था नहीं होना चाहिए। नियमित सफाई की जाना चाहिए।
पीएम श्री स्कूल के शौचालय व आसपास गंदगी पसरी हुई