भोपाल/मध्य प्रदेश । इंदौर के पूर्व कलेक्टर और मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के एमडी आईएएस अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के निजी सचिव बनाए गए है। उल्लेखनीय है कि राजा पूर्व सीएम चौहान के शुरू से ही पसंदीदा रहे हैं और यही कारण रहा कि उन्हें इंदौर की कलेक्टरी करने का भी मौका मिला।
हालांकि यह खबर सूत्रात्मक बताई जाती है। कहा जा रहा है कि इस संबंध में आदेश तो जारी हो चुके हैं, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। वहीं इलैयाराजा टी ने भी मीडिया से कहा है कि फिलहाल मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है और अधिकृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई।
ईमानदार अफसरों की गिनती में गिनाए जाने वाले राजा इंदौर के अलावा जबलपुर, भिंड और रीवा में भी कलेक्टरी कर चुके हैं। वे तमिलनाडु के रहने वालें और मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। अच्छी छवि की वजह से ही वे बेहद कम समय में काफी लोकप्रिय भी हुए और शिवराज सिंह चौहान के खेमे में भी जल्द शामिल हो गए थे।