अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा तिरंगा रैली को रवाना किया
अलीराजपुर, कुलदीप डुडवा।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ’हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति जन-जागरूकता जगाने और पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाने तथा अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा तिरंगा रैली को रवाना किया गया। रैली कण्ट्रोल रूम से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः कंट्रोल रूम पर समाप्त हुई।
निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया-
वही थाना कट्ठीवाड़ा में राजेंद्र आश्रम स्कूल में एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया गया। कट्ठीवाड़ा के सीएम राइस हायर सेकेंडरी स्कूल में बालिकाओं को तथा सोरवा के शा. उ. मा. वि. के बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज वितरण कर ध्वज के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही जिले के थाना उदयगढ़ व आम्बुआ में तिरंगा यात्रा बाइक रैली निकल गई जो थाने से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः थाने पर समाप्त हुई।