सुनसान इलाके में मारपीट की, केस दर्ज
इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने बीकॉम स्टूडेंट की शिकायत पर पड़ोसी पर आईटी एक्ट, छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। छात्रा का कहना है कि एक माह पहले मारपीट करते हुए युवक ने उसके न्यूड फोटो खींचे। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। मंगलवार को स्कूल से आते समय आरोपी उसे सुनसान इलाके में ले गया और मारपीट की।
भंवरकुआ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 23 साल की छात्रा की शिकायत पर विशाल योगी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। वह एक ही इलाके के होने के चलते विशाल को अच्छे से जानती है। 6 माह पहले दोनों में दोस्ती हो गई। करीब 1 माह पहले विशाल घर आया। तब छात्रा के घर पर कोई नहीं था। इसके बाद विशाल ने उसके न्यूड फोटो-वीडियो बनाए। विशाल को रोका तो उसने मारपीट की। इसके बाद विशाल फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
मंगलवार की दोपहर जब पीड़ित छात्रा कॉलेज से अपने घर आ रही थी तब विशाल उसे जबरदस्ती सुनसान इलाके में ले गया। उसने फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई। इससे छात्रा के सिर और हाथ में चोट लग गई। छात्रा ने घर पहुंचकर परिवार को पूरा घटनाक्रम बताया और विशाल पर केस दर्ज करा दिया।