अलीराजपुर। विशाल चौहान। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा “आयु सत्तर पार, आयुष्मान उपहार” योजना प्रारंभ करने के बाद अलीराजपुर जिले में वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री नागर सिंह जी चौहान और सांसद श्रीमती अनीता जी चौहान ने अलीराजपुर जिले के सभी 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठजनों से अपील करते हुए जल्द अपने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निवेदन भी किया है।
इसी के साथ नगरीय क्षेत्रों में विशेष शिविर को लेकर मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाइन के माध्यम से चर्चा के बाद कलेक्टर श्री अभय बेडेकर द्वारा आदेश जारी करते हुए 9 तारीख से 12 तारीख तक विभिन्न स्थानों पर 70 वर्ष और 70 वर्षों से अधिक आयु के वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया है। जहा आशा कार्यकर्ताओं एवं सीएससी वेलीयो द्वारा वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएगे।
कलेक्टर श्री बेडेकर ने भी सभी वरिष्ठजनों से अपील करते हुए शिविर ने आधार कार्ड और आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल फोन लेकर उपस्थित होने ओर अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की अपील की है।
इसी के साथ जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को आदेश जारी करते हुए सभी ग्रामों में निवासरत वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जीआरएस और मोबिलाइज को जिम्मेदारी देते हुए जल्द से जल्द ग्रामों में निवासरत चरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आदेश जारी किए।