कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाई
अलीराजपुर। विशाल चौहान। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंर्तगत कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में फतेह क्लब मैदान से स्वच्छता का संदेश देने के लिए रैली का प्रारंभ हुआ। कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं युवा उपस्थित रहे।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंर्तगत कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के नेतृत्व में सभी जिला अधिकारियों एवं विशाल जनसमूह ने टंकी ग्राउंड में स्वच्छता की शपथ ली।