108 पायलट की सूझबूझ से मिला त्वरित उपचार
अलीराजपुर। विजय मालवी। जिले के ग्राम झीरण के समीप ऊमीया फाटक के पास में अचानक कुत्ता सामने आने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी रोड़ पर गिर गई। जिसमें महेश पिता अनसिह डूडवे को गंभीर चोट आने के कारण 108 को सूचना मिलने के बाद मेनेजर अरविंद भावेल के निर्देशन ने पायलट अनुराग बघेल ईएमटी बारम सोलंकी घटना स्थल पर पहुंच कर। घायल को जिला अस्पताल अलीराजपुर में भर्ती करवाया।