मध्य प्रदेश में रायसेन, नर्मदापुरम, सागर समेत 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता बरकरार है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान रायसेन, नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक प्रदेश में लगभग 400 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से चार प्रतिशत अधिक है। अगले चार दिन में पूरे प्रदेश में हल्की बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है।
इन जिलों में बरसा पानी
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक रायसेन में 84.4, नर्मदापुरम में 61.8, पचमढ़ी में 54.8, सीधी में 46, जबलपुर में 44.8, भोपाल में 40.8 और टीकमगढ़ में 27 मिमी बारिश दर्ज की गई। बाकी जिलों में भी मध्यम से हल्की बारिश हुई।
यहां भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के दस जिलों रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर और पांढुर्णा में अति भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
इसके अलावा भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, देवास, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह, छतरपुर, मैहर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, अनुपुर, डिंडोरी, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर
तेज बारिश की वजह से मप्र के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. कई जिलों से ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जहां पर लोग नदी-नाले उफान पर आने की वजह से पुल के बीच में फंस गए. कुछ जिलों में बाइक सवार या पैदल राहगीरों के पुल पार करते समय नदी की तेज धारा में बहने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. बीच धारा में फंसे हुए लोगों को बचाने की खबरें भी सामने आई हैं. मप्र शासन लोगों को झरने, नदी वाले पिकनिक स्पॉट पर संभलकर जाने की चेतावनी दे रहे हैं और अनुरोध कर रहे हैं कि भारी बारिश में ऐसे पिकनिक स्पॉट पर जाने से बचें, जिससे नदी में बहने जैसी घटनाओं पर काबू पाया जा सके.
भारी बारिश/बाढ़ के चलते शासन प्रशासन अलर्ट
- सीएम डॉ. यादव ने कहा कि 26 जुलाई तक 400 मि.मी. वर्षा हो चुकी, जो औसत से चार प्रतिशत अधिक है। अगले चार दिन में जहाँ पूरे प्रदेश में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है, वहीं 3 संभागों में अधिक वर्षा की संभावना है। भोपाल, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा तो सागर संभाग में पन्ना और छतरपुर, रीवा संभाग में सतना जिले में भारी वर्षा का अनुमान है।अतिवर्षा से प्रभावित सागर एवं कटनी जिले में राहत शिविर भी लगाये गये है। बरगी बांध जलाशय 53% तक भर चुका है।
- इसका जल स्तर अभी 416 मीटर है, जो अगले दो दिन में दो मीटर बढ़ सकता है, ऐसी स्थिति में बरगी डेम के गेट खोले जाएंगे। डाउन स्ट्रीम के जिलों जैसे जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा और खरगोन में अलर्ट जारी किया गया है।भोपाल और ग्वालियर में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश तो इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।प्रदेश के अधिकांश सिंचाई बांध 50 प्रतिशत के आसपास भर चुके हैं। इनमें गांधी सागर 56 प्रतिशत, इंदिरा सागर 23 प्रतिशत, ओंकोरश्वर 44 प्रतिशत और राजघाट 30 प्रतिशत भरे हुए हैं।