जिला जेल में बैरक बदलने, भोजन की सुविधा व मुलाकात के लिए कैदी के परिजन से मांग रहे रुपए
अलीराजपुर। विजय मालवी। जिला जेल में कैदियों को सुविधाएं देने, अलग से भोजन कराने और परिजन से मुलाकात कराने के एवज में रुपए मांगने का मामला सामने आया है। जिला जेल में रह चुके कैदी ने इसकी शिकायत की है। इसके बाद कैदी के बयान के आधार पर केंद्रीय जेल बड़वानी ने जिला जेल के प्रहरी सुरसिंह मसानिया को निलंबित कर दिया है।
जिला जेल अलीराजपुर से स्थानांतरण पर मियादी बंदी रामला पिता टुसु और उसकी पत्नी मंजु के बयान के आधार पर यह कार्रवाई की गई। केंद्रीय जेल में रामला व मंजू के बयान लिए गए जिसमें उसने बताया कि बंदियों को अलग से भोजन की सुविधा देने, मुलाकात कराने, बैरक चेंज करने तथा कैंटीन में पैसे जमा कराने आदि के लिए परिजन से रुपए की मांग की जाती है। शिकायत मिलने के बाद केंद्रीय जेल अधीक्षक ने जिला जेल का आकस्मिक भ्रमण किया। मामले में प्रहरी सुरसिंह मसानिया संदिग्ध पाए गए। प्रहरी का यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन माना गया। लिहाजा केंद्रीय जेल बड़वानी की अधीक्षक शैफाली तिवारी ने मसानिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में मसानिया का मुख्यालय केंद्रीय जेल बड़वानी रहेगा।
जिला जेल को लेकर ऐसी ही दो शिकायतें और भी हैं-
जिला जेल में कैदियों के परिजन से सुविधाएं देने के नाम पर रुपए मांगने की दो शिकायतें और भी है। ये शिकायत इसी साल अप्रैल में की गई थी। जिला जेल में एक मामले में दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक बंद रहे हेमराज पिता प्रदीपसिंह गोहिल निवासी राजपिपला नांदोड़ जिला नर्मदा (गुजरात) के मामा ने भी शिकायत की थी। हेमराज के मामा दिग्विजय और भाई ठाकुर पृथ्वी ने की शिकायत में हेमराज के साथ जेल में हो रहे खराब बर्ताव का उल्लेख किया था। इस शिकायत को बाद में बंद कर दिया गया था। लेकिन जब एक कैदी के बयान हुए और प्रहरी दोषी पाया गया तो शिकायत को फिर से खोला गया है। जिला जेल में बंदी रह चुके हेमराज ने बताया मेरे मामा से भी मुलाकात के लिए रुपए मांग जाते थे। इसी के बाद उनके मामा पृथ्वीसिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। जेल से बाहर निकलकर मैंने भी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की थी। हेमराज ने बताया मुझे भय है कि अगर मैं तारीख पर अलीराजपुर आता हूं तो मुझे या मेरे परिवार को किसी तरह का खतरा हो सकता है। बड़वानी सेंट्रल जेल से निलंबित किया है।
वर्जन- बड़वानी सेंट्रल जेल में शिकायत की गई थी। जिसके बाद सेंट्रल जेल अधीक्षक ने जिला जेल के एक प्रहरी को निलंबित किया है। अगर और भी शिकायत है तो उसकी जांच की जाएगी।
एसबी शरण, अधीक्षक, जिला जेल अलीराजपुर