बाबा केदारनाथ का अनोखा भक्त; 1400 किमी की सायकिल यात्रा कर पहुचेगा
विजय मालवी ✍🏻
अलीराजपुर । सनातन धर्म में आस्था के अनेक रूप देखने को मिलते है। केदारनाथ के कपाट खुलते ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। जिसकी जैसी भक्ती, वह वैसे ही चारधाम यात्रा के लिए निकल पड़ा है।
इसी कड़ी में अलीराजपुर पचंमुखी हनुमान मन्दीर से केदारनाथ धाम उतराखडं साइकिल यात्रा पर बाबा केदारनाथ का भक्त रवाना हुआ। मूलतः अलीराजपुर के टंकी फलिया निवासी अजय चौहान केदारनाथ धाम तक करीब 1400 किमी सायकिल से सफर करेंगे। अजय चौहान ने केदारनाथ की यात्रा अलग तरीके से करने की ठानी है। अब वो इस यात्रा पर निकल चुके हैं। युवा भक्त की यात्रा को मंगल बनाने के लिए तमाम लोग इकट्ठा हुए और इस हौसले की सराहना की।
इस अवसर पर हिन्दू जनजाती सगंठन के दिलीप चौहान, रितेश डावर ने माला पहनाकर कर रवाना किया। चौहान ने कहा की इस तरह से युवा के हौसले और भगवान के प्रति आस्था हमारे समाज में धार्मिक आस्था को बढ़ावा देती है।