अलीराजपुर। विजय मालवी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी खट्टाली में प्रत्येक माह की 9 से 25 तारीख को खट्टाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच शिविर केंद्र का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास की गांव की महिलाएं जैसे चमारबेगडा, दूदलवाट, खेरवा, हीरापुर, भानपुर, उम्दा, सिंधी पलासदा, घटवानी, मसनी से बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। शिविर में गर्भवती महिलाओं की अमाशय खून की जांच पेशाब की। जांच बीपी की जांच सोनोग्राफी निशुल्क दवाई सहित गाड़ी लाने ले जाने की सुविधा 108 के माध्यम से भी की जाती है।
डॉक्टर के गेहलोत ने बताया कि शिविर में आई गर्भवती महिलाओं के लिए गुड़, चना, केले सहित चाय की व्यवस्था भी की गई। उक्त कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। शिविर में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर केसी गेहलोत, डॉक्टर शिवानी चौहान, नर्सिंग ऑफिसर सुनीता जॉन भी उपस्थित थी।