सरकारी दुकानों पर एक्सपायर डेट की जहरीली शराब परोसी जा रही है- कांग्रेस नेता पटेल
हम लोगो की जान माल के साथ खिलवाड़ होने नहीं देंगे करेंगे आंदोलन
अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता मे बताया कि जिले में अवैध शराब का कारोबार, भंडारण ओर एक्सपायर डेट की जहरीली शराब सरकारी दुकानों मे धड़ल्ले से परोसी जा रही है। शराब ठेकेदार लोगो की जान माल के साथ खिलवाड़ कर रहा है। लेकिन कांग्रेस इसको बर्दाश्त नहीं करने देगी ओर विरोधस्वरूप सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगी।
कांग्रेश नेता महेश पटेल ने बताया कि हमको ज्ञात हुआ है कि शराब ठेकेदार द्वारा अवैध शराब का भंडारण जिलेभर में किया हुआ है। बिना रॉयल्टी के अवैध शराब सीमावर्ती राज्यों में परिवहन की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में जितनी भी सरकारी दुकान शराब की है। वहां पर एक्सपायर डेट की जहरीली शराब परोसी जा रही है। साथ ही अमानक स्तर की शराब बेचीं जा रही है। जैसे ही हमको सूचना मिली मे खुद शराब की सरकारी दुकान पर गया ओर वहां देखा कि दुकानदार द्वारा एक्सपायर डेट की जहरीली बियर ग्राहकों को दी जा रही थी। वही से हमने पुलिस ओर आबकारी विभाग को इसकी सूचना देकर अवगत कराया।
महेश पटेल ने जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों से माँग की है कि जिले में जितनी भी शराब की सरकारी दुकानें हैं। उनके गोडाउन की जांच ओर दुकानों से बिकने वाली शराब की एक्सपायर डेट की जाँच की जाए।