अलीराजपुर । विजय मालवी ।
ग्रेफाइट खनन: सांसद अनिता चौहान ने अलीराजपुर जिले के खट्टाली क्षेत्र की 600 हेक्टेयर भूमि को निरस्त करने के लिए संसद में आवाज उठाई। देखिए क्या कुछ कहा वीडियो में….👇
क्या है मामला – आपको बता दें कि भारत सरकार के द्वारा अलीराजपुर जिले के छोटी खट्टाली ग्राम की 600 हैक्टेयर जमीन ग्रेफाइट के लिए कोल इंडिया कंपनी को देने की बात सामने आई है। इसके बाद जिले की राजनीति भी गर्माने लगी है।