इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर में एक नामी स्कूल में नाबालिग बच्ची के साथ छेड़-छाड़ करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला लसुड़िया क्षेत्र का है, जहा पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल टीचर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार किया है।
आपको बता दे पूरा मामला इंदौर की लसुड़िया थाना क्षेत्र के लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल का है जहाँ एक बच्ची के साथ स्कूल के टीचर गौरांग रावत ने छेड़-छाड़ की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद परेशान छात्रा ने पहले स्कूल की टीचर को इस बारे में बात की शिकायत की तो टीचर ने ध्यान नहीं दिया। तो उसमें अपने परिजनों को पूरी घटना बतायी जिसके बाद परिजनों के साथ बच्ची लसुड़िया थाने पहुँची और पूरी घटना बयां की जिसके बाद पुलिस ने तुरंत टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ़्तार किया है।