बदहाल कीचड़ भरी सड़क से स्कूल जाने को मजबूर थे, स्कूली बालिकाओ में छाई खुशियां
अलीराजपुर । विजय मालवी ।
जिले के कट्ठीवाड़ा ब्लॉक के साजनपुर ग्राम में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं को स्कूल तक पहुंचने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। छात्राएं हाथों में चप्पल लिए कीचड़ और पानी से भरे रास्ते से गुजरते हुए स्कूल पहुंचती थी।
एमपी रीजनल न्यूज़ ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था और जिम्मेदारों ने संज्ञान में लेकर तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी। रोड को मुरम डालकर सही किया जा रहा है। छात्राओं व राहगीरों को अब इस रास्ते से गुजरने में सहजता महसूस होगी।