बकरी ने विचित्र बच्चे को दिया जन्म, बकरी ने भी शुरू में तो अजीब शक्ल वाले बच्चे को देखकर प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन फिर उसे दुलार करने लगी
अलीराजपुर । विजय मालवी ।
जिले में एक बकरी ने इंसान जैसे दिखने वाले मेमने को जन्म दिया यह चर्चा का विषय बन गया दरअसल बकरी के इस मेमने का सीर इंसान जैसा नजर आ रहा था। वहीं दोनों आंखें भी सामने मिली हुई थी। बकरी ने भी शुरू में तो अजीब शक्ल वाले बच्चे को देखकर प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन फिर उसे दुलार करने लगी। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जन्म के बाद बकरी के मेमने की हालत सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार अलीराजपुर जिले के ग्राम पुनियावाट में रहने वाले इडु पिता मूसा के यहां एक बकरी ने मेमने को जन्म दिया मेमने को देखकर सभी हैरान रह गए। मेमने की आंखें और चेहरा इंसानों जैसा था। जैसे ही गांव वालों को इस अजीब मेमने के बारे में पता चला, तो लोग इडु के घर पहुंच गए इडु की पत्नी और उसके परिवार ने मेमने के विचित्र होने से अचम्भे मे पढ गये।
वही शोधकर्ताओं का मानना है कि यह कोई चमत्कार नहीं है बल्कि आनुवांशिक बदलाव का नतीजा है। गांव के पुराने परिचितों ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा वह मेमना इंसान जैसा दिखता था। हमने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा अब इसे चमत्कार कहे या प्राकृतिक अवतार कुछ भी कहना संभव नही है।