मनावर (टोंकी) सीमेंट फैक्ट्री मे तोड़फोड़ और आगजनी का आरोप
मनावर (धार) । अजय भाबर ।
धार जिले के मनावर के समीप ग्राम टोंकी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में तोड़फोड़, आगजनी करने के मामले में शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य सहित तीन आरोपियों पर रासुका लगाई गई है। मामले में कुल 16 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था। अब तक कुल 11 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया हैं।
धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मनावर के समीप ग्राम टोंकी स्थित सीमेंट कंपनी परिसर में बने ऑफिस में 22 जुलाई की रात को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। इसको लेकर ग्रामीणों ने सीमेंट प्लांट परिसर के अंदर बने कंपनी के मेन सीसीआर (सेंट्रल कंट्रोल रुम) सहित कार्यालय, कैंटीन के अलावा कर्मचारियों की कार, बाइक, माल वाहक ट्रकों को नुकसान पहुंचाया था।
मामले में कुल 17 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था। जिसमें जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन, मेहताब फौजी और कैलाश राणा के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई हैं, जिन्हें सेंट्रल जेल इन्दौर भेजा गया हैं। मामले में कार्रवाई जारी है।
विधायक बोले- बदले की भावना से की कार्रवाई – मामले में मनावर विधायक डॉ. हिरालाल अलावा ने आरोप लगाया कि टोंकी में सीमेंट फैक्ट्री में 1 माह में 2 आदिवासियों की मौत से उपजे जन आक्रोश से कंपनी में हुई तोड़फोड़ में कई बेकसूर आदिवासी युवाओं के ऊपर FIR दर्ज की गई है।
डॉ अलावा ने कहा कि इस मामले में नियमों के विरुद्ध पांचवी अनुसूचि के तहत आदिवासी क्षेत्र में चल रही कंपनी को आरोपी नहीं बनाकर, क्षेत्र के आदिवासी समाज के साथ पुलिस ने बदले की भावना से कार्रवाई की है। जिसके विरोध में 1 अगस्त को मनावर थाने पर समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ज्ञापन दिया जाएगा।