किसानों की 1 इंच जमीन भी कोई नहीं ले सकताः ग्रेफाइट खनन को लेकर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान का बड़ा बयान
विजय मालवी/विशाल चौहान ✍️
अलीराजपुर । ग्रेफाइट खनन को लेकर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि जिले के भोले-भाले आदिवासी भाइयों को जिले के कई सामाजिक संगठन भड़काने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन में जोबट विधानसभा के किसान भाइयों को विश्वास दिलाता हूं कि आदिवासियों की 1 इंच की जमीन हम जाने नहीं देंगे।
बता दें कि भारत सरकार के द्वारा अलीराजपुर जिले के छोटी खट्टाली ग्राम की 600 हैक्टेयर जमीन ग्रेफाइट के लिए कोल इंडिया कंपनी को देने की बात सामने आई है। इसके बाद जिले की राजनीति भी गर्माने लगी है। सरकार के जमीन नीलामी को लेकर जोबट कांग्रेस विधायक सेना पटेल ने जंगी प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
गुरुवार को जोबट विधायक सेना पटेल के नेतृत्व में किसानों ने प्रशासन को आवेदन देकर हिदायत दी है कि यदि 7 दिन में नीलामी निरस्त नहीं हुई तो जिले भर में उग्र आंदोलन और जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को अलीराजपुर विधायक और प्रदेश के मंत्री नागर सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि मध्य प्रदेश के 89 ब्लॉक में पैसा एक्ट कानून लागू है, जिसके चलते कोई भी बिना आदिवासियों की मर्जी के 1 इंच जमीन भी नहीं ले सकता। जमीन नीलामी को लेकर अलीराजपुर में राजनीतिक सियासत जारी है।