जोबट क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण के विरोध में
आंदोलन के लिए रूप रेखा तैयारी के लिए बैठक रखी गई
लड़ेंगे जीतेंगे,जल जंगल ज़मीन हमारी है: इसकी रक्षा के लिए हम अपनी जान भी दें देंगे
अलीराजपुर । विजय मालवी ✍️
ज़िले के समस्त आदिवासी समाज जनप्रतिनिधि, सरपंच, ज़िला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, समस्त ग्रामीणजनों को सूचित किया जाता है। केंद्र राज्य सरकार द्वारा हमारी जल, जंगल, ज़मीन को हमसे हथियाने का प्रयास किया जा रहा पूर्व में वर्तमान कलेक्टर एवं सरकार द्वारा आस्वत किया था की ज़िले में पैसा एक्ट लागू है। आपकी ज़मीन अधिग्रहण कोई नहीं कर सकता इस तरह हम सब आदिवासियो को गुमराह किया गया, साथ-साथ सरकार में बैठे नेताओ ने भी भ्रमित किया की किसी की ज़मीन नहीं जाएगी। हमारे साथ सरकार ने धोखा किया है। हमारी ज़मीन अधिग्रहण किया जा रहा है हम सब को अपने हक़ आधिकार के लड़ाई के लिए सब को एक साथ आना है। विचार विमर्श करना है आगे आने वाले दिनों में आंदोलन के लिए हम सब को तैयार रहना है। कल आंदोलन के लिए रूप रेखा तैयारी के लिए बैठक रखी गई है। जिसमें जोबट विधायक सहित समस्त जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे। आप सभी से निवेदन है की सभी ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि चर्चा में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल – अगाल धर्मशाला जोबट. दिनांक 25/07/2024 गुरुवार, समय 12:00 उक्त मेसेज पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने जारी किया।
आखिर क्या है मामला – कोल इंडिया लिमिटेड ने गैर-कोयला खनिजों में विविधता लाते हुए मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के ग्राम छोटी खट्टाली में ग्रेफाइट ब्लॉक का अधिग्रहण किया यह कदम सीआईएल के गैर-कोयला खनिज खनन में प्रवेश को दर्शाता है, जो इसकी विविधीकरण रणनीति के अनुरूप है। यह घोषणा कंपनी द्वारा 9 जुलाई को खान मंत्रालय द्वारा आयोजित दूसरे चरण की नीलामी में बोली जीतने के बाद की गई।
खट्टाली छोटी ब्लॉक, जो लगभग 600 हेक्टेयर में फैला है, ने प्रारंभिक आधारशिला नमूनों के आधार पर 1.99% से 6.50% तक की निश्चित कार्बन सामग्री के साथ क्षमता दिखाई है।