झूठी खबर फैलाने के आरोप के बीच राहुल का बयान आया सामने कहा- ऐसा नही है, वीडियो जारी कर बताया घटनाक्रम
झाबुआ। विशाल चौहान। खुद को ट्रैवल व्लोगर बताने वाले झाबुआ के दूधी गांव के राहुल बामनिया की मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे होने की कहानी पूरी तरह से झूठी निकली। भारतीय दूतावास से मिली जानकारी के हवाले से एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने इसकी पुष्टि की है। इस तरह की भ्रामक जानकारी देकर सबको परेशान करने पर अब पुलिस राहुल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
दरअसल राहुल ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि वे 17 अक्टूबर को टूरिस्ट वीजा पर तीन दिन के लिए मलेशिया घूमने गए थे। जहां उन्हें कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों ने रोक लिया और नजरबंद कर दिया। यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी हरकत में आई। भारतीय दूतावास के जरिए उससे संपर्क कर वस्तुस्थिति पता करने के प्रयास शुरू हुए। बुधवार को भारतीय दूतावास से झाबुआ एसपी पद्म विलोचन शुक्ल के पास मेल आ गया जिसमें राहुल बामनिया
नाम के युवक के मलेशिया जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं होने के बारे में बताया गया।
भारतीय दूतावास ने दी यह जानकारी भारतीय दूतावास से राहुल बामनिया के पासपोर्ट नंबर के आधार पर एयर एशिया से संपर्क किया गया। पता चला कि एयर एशिया के पास ऐसे किसी यात्री का कोई रिकॉर्ड नहीं है। अधिकारियों ने इमीग्रेशन से पुष्टि की कि मलेशिया में राहुल के प्रवेश का कोई रिकॉर्ड नहीं है। भारतीय दूतावास से बताया गया कि आम तौर पर हवाई अड्डे के होल्डिंग क्षेत्र में किसी यात्री को तब तक रखा जाता है जब तक कि उन्हें मलेशिया लाने वाली एयरलाइन आगे की व्यवस्था नहीं कर लेती। दूतावास से राहुल के दोनों मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
झूठी जानकारी प्रसारित करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी- युवक राहुल बामनिया के मलेशिया जाने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। उसके द्वारा झूठी जानकारी प्रसारित की गई। इस मामले में उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कालीदेवी थाने की टीम को उसके घर भेजा था, परंतु अभी वह यहां नहीं पहुंचा है।
पद्म विलोचन शुक्ल, एसपी, झाबुआ
झूठी खबर फैलाने के आरोप के बीच राहुल का बयान आया सामने- राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर कहा की आप सबका लाख लाख शुक्रिया में मलेशिया से 20 अक्टूबर शाम को छूट चुका था। मलेशिया में जो हुआ वो हुआ अगर आप घूमते रहते होतो होता रहता है कोई बात नही। कई लोग गलत व फेक न्यूज़ फैला रहे है कि राहुल बामनिया ने झूठी अफवाह फैलाई है। लेकिन ऐसा नही है। उन्होंने पूरा घटनाक्रम अपने वीडियो में बताया है। वे भारत लौटकर अगली यात्रा थाइलैंड के लिए निकल गए है वह अभी बैंकॉक, थाइलैंड में है।