अलीराजपुर। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने पारिवारिक स्थित खराब होने पर एवं बच्चों की शिक्षा के अवरुद्ध होने पर हिमांशी पिता विश्वास डूडवा निवासी वार्ड 18 को 20 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। यह आर्थिक सहायता बालिका को रेडक्रॉस के माध्यम से उपलब्ध कराई। इस दौरान हिमांशी की माता ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद परिवार की खराब स्थिति होने के कारण हिमांशी की आगे की पढाई निजी स्कूल में कराना संभव नहीं था। किन्तु कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा सौंपी गई इस राशि से वह अपनी बालिका की आगे पढ़ाई निरंतर जारी रखेगी।
इस दौरान हिमांशी एवं उसकी माता ने कलेक्टर डॉ बेडेकर का आभार के साथ साथ धन्यवाद व्यक्त किया। वही कलेक्टर डॉ बेडेकर ने हिमांशी की उज्जवल भविष्य की कामना कर चेक सौंपा। इस दौरान जनप्रतिनिधि मकू परवाल भी उपस्थित थें।