म.प्र शासन द्वारा 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा
अलीराजपुर। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि म.प्र शासन द्वारा 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन का उपार्जन किया जाना सुनिश्चित किया है। उपार्जन के लिए जिले में 14 केन्द्र स्थापित किए है। उन्होंने जिले के समस्त कृषकों से आव्हान किया कि उपार्जन के लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुके है। जिले के सभी कृषक जल्द से जल्द अपना पंजीयन कराले ताकि सोयाबीन का उपार्जन किया जा सके।