अलीराजपुर। विजय मालवी, विशाल चौहान। ग्राम बड़ी खट्टाली में बालक छात्रावास जिसकी लागत 3 करोड़ एवं कन्या छात्रावास जिसकी लागत 3 करोड़ है। उक्त दोनों छात्रावास की स्वीकृति प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी थी। दोनों छात्रावास में घटिया स्तर की रेट, ईट व अमानक सामग्री का उपयोग किया। इस और संबंधित विभाग और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। दोनों कार्य पीआईयु विभाग द्वारा संचालित है।
बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़-
जब समाचार प्रतिनिधि व ग्राम पंचायत सरपंच चेनसिंह डावर के साथ उक्त दोनों भवनो का अवलोकन कर पाया की भवन में घटिया स्तर की रेट एवं अमानक किस्म की ईट का उपयोग हुआ है। साथ ही पुराने छात्रावास के समीप शौचालय टैंक का निर्माण हो रहा है। जहां बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए हैं, जिसमे बड़े सरिये भी है। जहां कभी भी बच्चे बारिश के समय चिकनाहट के कारण फिसल कर गिर सकते हैं ओर बड़ा हादसा होने की शंका बनी रहती है। यह बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। वहा मौजूद छात्रों ने बताया कि 15 दिन से उक्त गड्ढे के खुले हुए हैं। जहा किसी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम नही किये गए।
घटिया निर्माण की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर दर्ज करवाई-
सरपंच चेनसिंह डावर ने बताया कि उक्त शौचालय का कार्य बिना पंचायत के संज्ञान में लाकर संबंधित ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। जिसका भौतिक सत्यापन अति आवश्यक है। उक्त दोनों भवनों में मनमाने ढंग से कार्य संचालित किया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों ने उक्त घटिया निर्माण की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर भी दर्ज करवाई है। साथ ही भवन निर्माण के पूर्व ही भवनों में दरारे गिर रही है।